शिक्षक साथियों के निलंबन एवं बर्खास्तगी के विषय में GSTA की आपातकालीन बैठक एवं सुबह शिक्षा मंत्री के निवास पर शिक्षकों को आने का आवाहन।
सम्मानित शिक्षक साथियों
समाचार पत्रों के माध्यम से जैसे ही ज्ञात हुआ कि लाजपत नगर के विद्यालय के तीन अध्यापकों को अवैध तरीके से बर्खास्त एवं तीन को निलंबित किया गया है, तुरंत कार्यवाही करते हुए GSTA के सभी पदाधिकारियों ने इस तपती धूप में विभाग में चल रहे भय पैदा करने वाले वातावरण एवं शिक्षक साथियों के निलंबन एवं बर्खास्तगी के विषय पर आपातकाल बैठक बुलाई । आज की इस आपात बैठक में निलंबित एवं बर्खास्त किए गये शिक्षक साथी भी मौजूद थे। साथियों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर यह फैसला लिया गया कि GSTA इस मान सम्मान की लडाई को लडने में हर कुर्बानी देने के लिए एक दम तैयार है। सरकार ने इस मामले में बिना कोई मौका दिए जो तानाशाह रवैया अपनाया है इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। कल GSTA के सभी चुने हुए प्रतिनिधि एवं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के सदस्य माननीय शिक्षा मंत्री के घर जाकर अपनी बात रखेंगे और की गयी कार्यवाही को वापिस करवा कर ही हटेंगे। इसके पश्चात Director एवं LG महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा। आप भारी संख्या बल में Dy CM के आवास AB 17 मथुरा रोड, गेट नं 5 प्रगति मैदान के सामने पहुँचे। Time 6:30 AM Sharp 23. 05. 2016
आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है।
आपकी अपनी
GSTA Delhi
स्त्रोत : GSTA
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !