GSTA-SNM द्वारा उप मुख्यमंत्री आवास पर 3 शिक्षकों के बर्खास्तगी व 3 शिक्षकों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन
आज दिनांक 23 मई 2016 को लाजपत नगर के 3 शिक्षकों के बर्खास्तगी व 3 शिक्षकों के निलंबन के सन्दर्भ में GSTA द्वारा उप मुख्यमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वाहन किया गया । मुद्दा शिक्षक हित से जुड़ा होने के कारण शिक्षक न्याय मंच भी विरोध प्रदर्शन में GSTA के कन्धा से कन्धा मिलकर खड़ा रहा व एकजुटता का परिचय दिया । प्रातः 8:30 बजे उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए कोई भी राहत देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद शिक्षा निदेशिका मैडम से मिलने की योजना बनाई गयी, जिनके साथ अभी मीटिंग चल रही है।
शिक्षा निदेशालय का घेराव अभी तक चल रहा है, सारे पदाधिकारी बाहर बैठे हैं व मीटिंग दो घंटे तक चली व शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से निदेशक ने मुलाकात की व अंतिम दौर की वार्ता की प्रतीक्षा चल रही है, शिक्षा मंत्री पर दबाव बना हुआ है, सभी गलत मानते हैं पर मजबूर है
शिक्षा निदेशालय का घेराव अभी तक चल रहा है, सारे पदाधिकारी बाहर बैठे हैं व मीटिंग दो घंटे तक चली व शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से निदेशक ने मुलाकात की व अंतिम दौर की वार्ता की प्रतीक्षा चल रही है, शिक्षा मंत्री पर दबाव बना हुआ है, सभी गलत मानते हैं पर मजबूर है
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !