दिल्ली सरकार ने शाहबाद दोलतपुर. GBSSS स्कूल को सी. सी टी. वी. कैमरों से कक्षाओं लेस किया, जिसका उदघाटन दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कल किया तथा प्रत्येक अध्यापक को बायोमिट्रिक कार्ड का वितरण किया गया
कक्षाओ के बाहर लगे मशीन पर कार्ड टच करके कक्षा मे प्रवेश करो और जब आपका पीरियड पूरा होते ही कार्ड को मशीन से टच करके दूसरी कक्षा मे पढाने जाओ कक्षा के अन्दर एक मशीन ओर होगी जिस पर एक स्पीकर लगा हुआ है जिसको अध्यापक को अपनी शर्ट के ऊपर बटन पर लगा कर पढाई करवानी है सारी आवाज़ तथा विडियो भी रिकार्डिंग होती है जिसको प्रिंसिपल अपने कमरे में बैठ कर देख सकेगा
Related Posts : Education
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !