शिक्षक न्याय मंच का वोकेशनल विषय लागू करने का आदेश वापस लेने पर शिक्षा मंत्री जी का आभार प्रकट किया
शिक्षक न्याय मंच (रजि)
----------------------------------------------
एकता मे शक्ति है पुनः प्रमाणित ।
माननीय उपमुख्यमंत्री एवम् शिक्षा मंत्री '#श्रीमान्_मनीष_सिसोदिया जी' द्वारा जारी 20 मई का आदेश अनुसार संस्कृत ,पंजाबी,उर्दू तीसरी भाषा को वैकल्पिक कर वोकेशनल विषय लागू करने का आदेश वापस ले लिया है।"#शिक्षक_न्याय_मंच" मंत्री जी का आभार व्यक्त करता है। साथ ही उन सब साथियों का जिन्होंने 11 मई के "#शिक्षक_न्याय_मंच" के 'बैनर' तले दिए शिक्षा निदेशालय पर दिए # धरने में साथ दिया। संस्कृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष "श्री ब्रिजेश गौतम जी" एवम् पंजाबी शिक्षक संघ के अध्यक्ष "श्री महेंद्रपाल जी" ने भी साथ आकर शिक्षक समाज की आवाज को एक कर दिया। शिक्षक न्याय मंच उन सभी शिक्षकों एवम् शिक्षक संघो का भी आभार व्यक्त करता है जिन्होने इसके लिए प्रयास किये क्योंकि सफलता संयुक्त संघर्ष का परिणाम होती है। साथ ही एक अपील आप सबसे की NGO की अचानक तीव्र बढ़ती भागीदारी को रोकना के लिए एकता का परिचय दे। शिक्षक न्याय मंच मांग करता है कि जो कार्य SCERT एवम् शिक्षकों का है उसे NGO से करवाना बंद करें। साथ ही हमारी दिल्ली सरकार से मांग है आप एक बार शिक्षको पर पूरा एवम् वास्तविक विश्वास NGO के बजाय आपके सरकारी शिक्षक पर करके तो देखें और फिर परिणाम देखें। जितना पैसा आप NGO को दे रहे है उसका केवल 10% शिक्षको को प्रोत्साहन के लिए दे।
जय शिक्षा जय शिक्षक
स्त्रोत : SNM
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !