माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी,दिल्ली सरकार से
"शिक्षक न्याय मंच" के सवाल ??
- क्या आज तक आपको किसी भी निरीक्षण मे कोई सकारात्मक कार्य नही मिला ?
- आप निरीक्षण के समय जो अच्छे कार्य पाए जाते है ,आप उनकी तारीफ भी करते है और उनकी वीडियोग्राफी भी आप करवाते हो। परन्तु प्रैस रिलीज मे वो हटा दिए जाते है केवल नकारात्मक पहलु दिखाने का क्या कारण है?
- 4000 छात्रों के स्कूलों मे 3 या 4 सफाई कर्मचारी है। क्या सफाई व्यवस्था मे कमी का कारण शिक्षक है?
- दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रत्येक कक्षा मे 2 CC TV लगाना प्रस्तावित है।क्या यह शिक्षा व्यवस्था के लिए सही कदम है?
- शिक्षकों के विरुद्ध लगातार नकारात्मक प्रचार से शिक्षक समाज मे भय का वातावरण बन रहा है।क्या इससे सकारात्मक परिवर्तन आएगा?
कृपया msg को अधिक से अधिक प्रसारित करें ताकि हमारी आवाज माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुँच सके
स्त्रोत : SNM
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !