अपने आत्मसम्मान एवम् अधिकारों की रक्षा के लिए शिक्षक न्याय मंच द्वारा शिक्षकों को धरने के लिए आमंत्रित
💐शिक्षक न्याय मंच (रजि)💐
-----------------------------------------
(धरने हेतु आमन्त्रण)
दिनांक :- 11 मई 2016
समय :- 10 बजे से 12 बजे
स्थान:- पुराना सचिवालय,
निकट विधानसभा मैट्रो स्टेशन
सभी शिक्षको से अनुरोध है कि अपने आत्मसम्मान एवम् अधिकारों की रक्षा के लिए एवम् अपनी एकता का परिचय देने के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पहुँचे।
विषय
- शिक्षको की वर्षों से लम्बित मांगो (पे-अनोमली, स्थानांतरण, पदोन्नति,स्कूलों का बढ़ा समय इत्यादि) को अविलम्ब पूरा किया जाए।
- पाठ्यक्रम निर्माण मे एवम् अन्य शैक्षिक गतिविधियों मे शिक्षकों की भागीदारी बढे।
- शिक्षकों मे व्याप्त भय के वातावरण को समाप्त किया जाए।
- शिक्षा निदेशालय मे" NGO" की बढ़ती घुसपैठ को समाप्त किया जाए।
- HOS द्वारा महिला शिक्षिकाओं को CCL देने मे तानाशाही को समाप्त किया जाए।
- गेस्ट टीचर्स का वेतन न्यूनतम बेसिक +DA किया जाए।
निवेदक :-
समस्त कार्यकारिणी "शिक्षक न्याय मंच। (रजि)
9210200012,9311119854, 9818432757
स्त्रोत : SNM
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !