"दिल्ली के शिक्षा इतिहास के काले अध्याय की शुरुआत।"
शिक्षक न्याय मंच (रजि)
----------------------------------------------
जिस प्रकार लाजपत नगर स्कूल मे 6 स्थाई शिक्षकों को मे से 3 को बर्खास्त कर दिया और 3 को निलम्बित कर दिया वो भी बिना जाँच प्रक्रिया के। जिनमे से 2 शिक्षक तो स्टेशन लीव पर है। हम इस घोर पाप की निंदा करते है। अगर कोई गलत कार्य करता है तो उसकी जाँच उपरांत नियमानुसार सजा मिलनी चाहिए। लिए ये घटना तो ऐसी है जैसे बिना अदालत सीधी सजा।एक पक्ष की बात सुनकर। दिल्ली के स्कूलों मे अब केवल दहशत का माहौल बन रहा है। हम दिल्ली के शिक्षक 20 लाख बच्चों को पढ़ाते है। उनके माध्यम से उनके माता पिता तक अपनी पीड़ा पहुँचाओ तक उनके माध्यम से सरकार तक सही बात जा सके। साथियों अब समय एक मुठी बनने का है नही तो एक एक करके सारी ऊँगली तोड़ दी जायेगी। कायर व्यक्ति रोज मरता है। बहादुर हर पल को जीता है।
जय शिक्षा। जय शिक्षक। जय भारत
स्त्रोत : SNM
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !