शिक्षक न्याय मंच की भारत सरकार से पत्र के माध्यम से 'शिक्षकों के लिए एजुकेशन कॉंसिल ऑफ इण्डिया' के गठन की मांग
शिक्षक न्याय मंच (रजि)
शिक्षक न्याय मंच (रजि)
दिल्ली राज्य
----------------------------------------------
शिक्षक साथियों,
पिछले कुछ वर्षो से पूरे देश मे किसी ना किसी राज्य मे प्रतिदिन अखबारो मे शिक्षकों (सरकारी, कॉन्ट्रैक्ट, अतिथि, प्राइवेट) का लगातार अपमान,राजनीतिक बलि, आर्थिक शोषण,गैर शैक्षणिक कार्य मे शोषण करने की ख़बरे आती रहती है हमारा मानना है कि इसका मुख्य कारण हमारा कोई संवैधानिक राष्ट्रीय संग़ठन का ना होना है जोकि हमारे अधिकारों की रक्षा कर सके। जैसे वकीलों के लिए बार कॉंसिल ऑफ इण्डिया एवम् डाक्टरों के लिए मेडीकल कॉंसिल ऑफ़ इंडिया है।
शिक्षक न्याय मंच भारत सरकार से पत्र के माध्यम से शिक्षकों के लिए *एजुकेशन कॉंसिल ऑफ इण्डिया* के गठन की मांग करता है।और पूरे भारत के सभी शिक्षकों एवम् शिक्षक संग़ठनो को इस मुहिम मे समर्थन एवम् सहयोग की अपील करते है।सुझाव एवम् सहयोग के लिए सम्पर्क करें।
*निवेदक*
*प्रदीप डागर (अध्यक्ष)*
*9210200012*
स्त्रोत : SNM
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 5000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !