*परीक्षा के परिणाम से पहले एक शिक्षक का विद्यार्थियों के माता-पिता को महत्वपूर्ण सुझाव पत्र*
प्रिय,
अभिभावक
परीक्षाओं का दौर समाप्त हो चुका है और कल परिणाम आने को है।
अब आप अपने बच्चों के
रिजल्ट को लेकर
चिंतित हो रहे होंगे ।
लेकिन कृपया याद रखें,
वे सभी छात्र
जो परीक्षा में शामिल हो चुके हैं,
उन्ही के बीच में...,
*कई कलाकार भी हैं, *
*जिन्हें गणित में पारंगत होना*
*जरूरी नहीं है।*
*इनमें अनेकों उद्यमी भी हैं,*
*जिन्हें इतिहास या *
*अंग्रेजी साहित्य में*
*कुछ कठिनाई *
*महसूस होती होगी,*
*लेकिन ये ही आगे चलकर*
*इतिहास बदल देंगे I*
*इनमें संगीतकार भी हैं*
*जिनके लिये*
*रसायनशास्त्र के अंक *
*कोई मायने नहीं रखते ।*
*इनमें खिलाड़ी भी हैं,*
*जिनकी फिजिकल फिटनेस*
*फिजिक्स के अंकों से ज्यादा*
*महत्वपूर्ण हैं ।*
यदि आपका बच्चा
मैरिट अंक प्राप्त करता है
तो ये बहुत अच्छी बात है।
लेकिन यदि वह
ऐसा नहीं कर पाता तो
उससे कृपया
उसका आत्मविश्वास न छीनें |
*उसें बतायें कि *
*सब कुछ ठीक है *
*और ये सिर्फ परीक्षा ही है ।*
_वह जीवन में_
_इससे कहीं ज्यादा_
_बड़ी चीजों को_
_करने के लिये बना है |_
इस बात से
कोई फर्क नहीं पड़ता कि
उसने कितना अधिक स्कोर
किया है।
*उसे प्यार दें *
*और उसके बारे में *
*अपना फैसला न सुनायें*
*यदि आप उसे*
*खुशमिज़ाज़ बनाते हैं *
*तो वो कुछ भी बने*
*उसका जीवन सफल है,*
यदि वह
खुशमिज़ाज़ नहीं है
तो वह कुछ भी बन जाए,
सफल कभी नहीं हो पायेगा ।
*कृपया ऐसा करके देखें,*
*आप देखेंगे कि आपका बच्चा*
*दुनिया जीतने में सक्षम है।*
_एक परीक्षा या_
_एक 90% की मार्कशीट_
_आपके बच्चे के _
_सपनों का पैमाना नहीं हो सकता।_
आपका शुभचिंतक
✍ एक अध्यापक
*आज 12वीं का रिजल्ट घोषित होना है इसलिए इस मेसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि किसी बच्चे ने अच्छे अंक हासिल नहीं किये है तो वह अपने मन में किसी भी तरह के नकारात्मक विचारों को जगह नही दे सके*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !