गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल , अवंतिका में पेरेंट्स ने 9वी कक्षा का रिजल्ट ख़राब आने के कारण अध्यपिकओ का घेराव किया और सभी लेडीज टीचर्स डरी हुई अपने कमरों में बंद हुई। ख़राब रिजल्ट क्या केवल टीचर्स ही दोषी है। कक्षा 8वीं तक सभी बच्चों को पास कर दिया जाता है ,जिसके कारण बच्चों में पड़ने की आदत खत्म होती जी रही है। 9वीं कक्षा में आने के बाद बच्चों को कुछ समझ में नहीं आता, जिसके कारण वे 9वीं में फ़ैल हो जाते है।
पुलिस ने आकर टीचर्स को ३ बजे कमरों से निकला। पेरेंट्स टीचर्स के साथ मारपीट करना चाहते थे। टीचर्स कमरों में बंध थे पेरेंट्स बाहर से दरवाजे पीट रहे थे।
Related Posts : WHATSAPP NEWS
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !