अकादमी दिल्ली के विद्यालयों के 8 से 16 वर्ष तक के विद्यार्थिओं की प्रतिभा के विकास हेतु दिल्ली के 12 विद्यालयों में प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यशाला में अकादमी द्वारा चयनित निर्देशकों व सहायक निर्देशकों द्वारा फणीश्वर नाथ 'रेणु ' की कहानियों का नाट्य रूपांतरण कर प्रतिभाशाली विद्यार्थिओं को एक महीने तक नाटकों में अभिनय कल का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा नाट्य विधा की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा। 23 मई , 2016 से 19 जून तक चलने वाली इन कार्यशालाओं में तैयार किये गए नाटकों का मंचन 20 मई से 25 जून, 2016 तक प्यारेलाल भवन, बहादुरशाह जफ़र मार्ग, नई दिल्ली में करवाया जायेगा।
कार्यशाला में भाग लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी अपने नजदीकी निम्नलिखित विद्यालयों में 21 -22 मई, 2016 को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
To Download Order Click here
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !