DA CALCULATOR w.e.f. 01-01-2015

GPF INTEREST CALCULATOR

INCOME TAX CALCULATOR FY 2021-22


SELECT THE LANGUAGE HINDI TO READ THE BLOG IN HINDI

Home » » 7वें वेतनमान के लागू होने से पूर्व दिल्ली के सभी वर्गों के अध्यापको के वेतन अपगरेडीड वेतनमान पर लागू किए जाने की माँग शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को अध्यापक संगठन DASTAN (दिल्ली आल स्कूल टीचर्स एसोसिएशन) द्वारा

7वें वेतनमान के लागू होने से पूर्व दिल्ली के सभी वर्गों के अध्यापको के वेतन अपगरेडीड वेतनमान पर लागू किए जाने की माँग शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को अध्यापक संगठन DASTAN (दिल्ली आल स्कूल टीचर्स एसोसिएशन) द्वारा


7वें वेतनमान के लागू होने से पूर्व दिल्ली के सभी वर्गों के अध्यापको के वेतन अपगरेडीड वेतनमान पर लागू किए जाने की माँग शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को अध्यापक संगठन DASTAN  (दिल्ली आल स्कूल टीचर्स एसोसिएशन) द्वारा



DELHI ALL SCHOOL TEACHER ASSOCIATION NCT OF DELHI (registered) "D.A.S.T.A.N"


आदरणीय साथियों ,
                             सस्नेह नमस्कार।

आपके अपने अध्यापक संगठन DASTAN (दिल्ली आल स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ) तत्वावधान में नई दिल्ली के NDMC ऑडिटोरियम पालिका केन्द्र में 1 मई को मज़दूर दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मेलन में दिल्ली के सभी जिलों से आए अध्यापको ने माननीय शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया का हार्दिक स्वागत किया। शिक्षकों से खचाखच भरे सभागार में DASTAN के अध्य्क्ष वीरेंद्र यादव , डॉ शशि नागर ,हरिता अरोरा ,यशबीर नागर,आर.डी.गौतम,चंदन सिंह खोला,गजे सिंह,सौरन सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा नई शिक्षा योजनाओं का मेजें थपथपा कर स्वागत किया।

शिक्षक साथियों, शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया जी के पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा में बहुत ही गुणात्मक एवं सकारात्मक सुधार हो रहे हैं।पिछले एक वर्ष में शिक्षकों की अनेक माँगों को भी माननीय शिक्षामंत्री जी के द्वारा पूरा किया गया।फिर भी DASTAN ने अध्यापको के हित में कुछ माँगे माननीय शिक्षामंत्री जी के समक्ष रखी जिसमें 7वें वेतनमान के लागू होने से पूर्व दिल्ली के सभी वर्गों के अध्यापको के वेतन अपगरेडीड वेतनमान पर लागू किए जाने की माँग की। उपप्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति के नियमों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाए। LTC पर न जाने वाले अध्यापको को एक ब्लॉक इयर में एक मास का वेतन दिया जाए।शिक्षकों को एक वर्ष में 8 के स्थान पर 12 आकस्मिक अवकाश दिए जाए।शिक्षकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूरे सेवाकाल में एक वर्ष की चिकित्सा अवकाश दिए जाने की व्यवस्था की जाए तथा DGEHS कार्डधारियों की NA की बाध्यता को समाप्त किया जाए। 

60 वर्ष की सेवा के बाद शिक्षको, उपप्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य के सेवा विस्तार की व्यवस्था तत्काल समाप्त की जाय ।विजिलेंस , किसी भी प्रकार की NOC आदि को तीन दिन के अंदर ऑन लाइन जारी करने की व्यवस्था की जाय।आदि।

साथियों,इस कार्यक्रम में शिक्षामंत्री जी ने शिक्षको से सम्बंधित सभी प्रकार की NOC आदि को प्रिंसिपल स्तर से जारी कराने पर सहमति दी। सरलीकरण कर उसे अध्यापको और स्कूल हित में जोड़ने के अपने संकल्प को दोहराया।साथ ही कहा कि DASTAN के पूरे ज्ञापन को व्यवहारिक स्तर पर लागू किया जाएगा। अपग्रेडिड वेतन निर्धारण संबंधी मांग से माननीय उपमुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री जी सहमत थे और कहा कि इस मांग को विभाग प्रमुख होने के कारण और मेरी जिम्मेदारी होने के नाते पूर्ण किया जाएगा।

बन्धुओं, ख़ामोशी कई बार मुखरता से भी अधिक व्यजनाधर्मी हो जाती है इस नाते हम सभी आशा कर सकते है कि शीघ्र ही अध्यापकों का Central Issue भी हल हो जाएगा। मंत्री जी को दिये गए सुझाव व् मांग पत्र आपकी सेवा में प्रेषित है।

आपका अपना,

समस्त " DASTAN'' परिवार।








स्त्रोत : D.A.S.T.A.N




----------------------------------------------------------------------

साथियों,
                        सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
                        काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 5000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें  ।
                                                      धन्यवाद  
                                                 
Contact us : myedudel@gmail.com





Share this article :

0 Comments:

Speak up your mind

Tell us what you're thinking... !

--

Subscribe Us


         DA RATES        
          
          W.E.F        DA Rates

Followers

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Proudly powered by Blogger
Copyright © 2011. DELHI SCHOOL TEACHERS FORUM - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template

Receive All Free Updates Via Facebook.