शिक्षक न्याय मंच (रजि) की दिनांक 11 मई को निदेशालय पर दिये धरने की मांगो पर अतिरिक्त निदेशक शिक्षा (प्रशासन) चर्चा
शिक्षक न्याय मंच (रजि)
----------------------------------------------
# प्रैस रिलीज #
# प्रैस रिलीज #
आज श्रीमती रंजना देशवाल, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा(प्रशासन), शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार, के बुलावे पर शिक्षक न्याय मंच (रजि) प्रदीप डागर की अध्यक्षता मे दिनांक 11 मई को निदेशालय पर दिये धरने की मांगो पर चर्चा के लिए मिला। महासचिव अमित मरीचि ने बताया कि मीटिंग काफी सकारात्मक माहौल मे सम्पन हुए। मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव ने चर्चा उपरांत मांगी गई मांगो के बारे मे विस्तार से बताया
(1) 3 वर्षो से रुकी पदोन्नति एक माह के अंदर हो जाएगी।साथ ही सेवनिवृत अध्यापको के लिस्ट मे आये नामो को हटा कर अगले योग्य उमीदवार का नाम इसी लिस्ट मे जोड़ा जाएगा।पदोन्नति को UP TO DATE किया जायगा।
(2) महिला शिक्षिकाओं के child care leave मे भेदभाव को समाप्त करने के निर्देश जारी होंगे।
(3)सभी शिक्षकों को ग्रुप B गैर राजपत्रित मानते हुए GIS कटौती 60 रुपये के आदेश जल्द आ जाएगा।
(4)सभी गर्ल्स स्कूल से MALE HOS और IT/DEO को हटाया जाएगा।
(5)सभी ज़िलों मे लंबित MACP और CONFIRMATION केस जल्द निपटाने के आदेश जारी किये जाएगें।
(6)इस वर्ष से इनकम टैक्स FORM 16 ONLINE मिलेगा।
(7)SPL EDU (TGT) को प्रति माह वेतन मिलेगा।जोकि अब तक 3 माह मे मिलता था
(8)NCR के हॉस्पिटल को जोड़ने के लिए स्वस्थ निदेशालय को लिखा जाएगा।
(9)पाठ्यक्रम निर्माण मे सरकारी शिक्षकों की भागीदारी बढेगी।
(10)प्रत्येक 3 वर्ष मे HOS का स्थानांतरण दूसरे स्कूल मे होगा।ताकि गुटबाजी समाप्त हो।
(11) प्रत्येक अच्छे कार्य के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
(12) शिक्षकों के स्थानांतरण POLICY की समीक्षा की जाएगी।
बाकि सभी मांगो पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया। इस मीटिंग मे संग़ठन के उपाध्यक्ष अशोक जाटव,प्रवीण नागर, संग़ठन सचिव डॉ मिथिलेश मिश्र ,विनोद कुमार सयोंजक अनिल मालिक उपस्थिति थे।
जय शिक्षा जय शिक्षक
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
 `; काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !