SFTC (EX. GSTA) की जी. एस. टी. ए. काे चेतावनी , ""सिहासन खाली करो कि जनता आती है।""
सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि)
दिल्ली प्रदेश
-----------------------------------------------------
भाईयों/बहनों, विगत माह SFTC के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के विभिन्न विदयालयो मे सघन दौरों मे पाया है कि दिल्ली के शिक्षकों का वर्तमान GSTA की अकर्मन्यता व निषिक्रयता के कारण वर्तमान GSTA से मोहभंग हो चुका है। अब शिक्षकों को GSTA के चुनाव का समय याद आने लगा है । दिल्ली के शिक्षक समाज को महसूस होने लगा है कि वर्तमान GSTA से तो तत्काल ईन GSTA ( SFTC) ही लाख गुना बढिया थी। शिक्षक समाज ने अब शिक्षक हित के लिए वर्तमान GSTA को चेतावनी दे दी है कि, ""सिहासन खाली करो कि जनता आती है।""
जय शिक्षक ....... जय दिल्ली।।
स्त्रोत : SFTC
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !