SFTC (EX. GSTA) का नये शैक्षणिक सत्र पर शिक्षकों के नाम संदेश
साेसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)
दिल्ली प्रदेश
----------------------------------------------------------
दिल्ली के सम्मानित शिक्षकों/शिक्षिकाओ
सादर वंदन ।
SFTC , दिल्ली के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओ को नवीन शैक्षिक सत्र (2016-17) के प्रारंभ होने पर दिल की गहराईयो से शुभकामनाएं प्रेषित करती है औऱ समस्त शिक्षक समाज के जीवन मे मंगल ही मंगल हो ऐसा ईश्वर से प्रार्थना करती है।आज SFTC ( former GSTA ) ने आपको वर्तमान GSTA द्वारा दिल्ली के शिक्षकों के साथ किये गये विश्वास घात को उजागर करने का बीडा उठाया है।
भाईयों/बहनों, वर्तमान GSTA द्वारा 7th CPC मे represent न करने की नाकामी का खामियाजा दिल्ली के भोले-भाले शिक्षकों की पीढियो को झेलना पडेगा।इस अनहोनी का अहसास SFTC को कई माह पूर्व ही हो गया था।लेकिन SFTC लोकतांत्रिक मूल्य के पालन के चलते विवश थी। कारण, 7th CPC से representation के लिए वर्तमान GSTA को आमंत्रित किया गया था। ले कि न हमारी वर्तमान GSTA को memorandum की कम जानकारी होने के कारण, तार्किक व प्रभावी कुशलता/दक्षता के अभाव के कारण 7th CPC मे शिक्षकों की माँगो की पैरवी नहीं की।शिक्षकों को भ्रमित करने के उद्देश्य से 7th CPC के मुख्य द्वार पर फोटोग्राफी करके social media मे प्रचारित कर दिया। उस समय तो दिल्ली के शिक्षकों ने विश्वास कर लिया था कि हमारी वर्तमान GSTA ने 7th CPC मे शिक्षकों के हितों की बातें जोरदार तरीके से रखी हों गी। लेकिन नवंबर 2015 मे 7th CPC मे represent करने वाली भारत की विभिन्न संस्था ओ की सूची जारी की गई तो उस सूची मे हमारी वर्तमान GSTA का कहीं नामोनिशां तक नहीं था। जब SFTC ने वर्तमान GSTA के इस रहस्य का पर्दाफाश किया तब दिल्ली के शिक्षक वर्तमान GSTA की इस नाकामी से अवगत हुए।दिल्ली के शिक्षकों के मन की पीढा को SFTC ने पढा है, महसूस कि या है। दिल्ली के सम्मानित शिक्षकों को GSTA चुनाव,2014 मे former GSTA( SFTC) द्वारा कहा गया एक-एक सच का कतरा याद आ रहा है।उस समय SFTC ने अपनी दूरदर्शी सोच से शिक्षकों को आगाह भी किया था कि,
" तारीख की आँखों ने वो हाल देखा है,
जब लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पायी"
लगभग दो वर्ष मे दिल्ली के शिक्षक वर्तमान GSTA औऱ भूतपूर्व GSTA के चाल,चरित्र औऱ चेहरे को पढकर अनुभव व परीक्षण कर चुके है।अब तो बस प्रतीक्षा है एक बार पुनः GSTA के नवगठन की.....
जय शिक्षक। जय दिल्ली।।
स्त्रोत : SFTC
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !