MCTA नरेला क्षेत्र की कार्यकारिणी और प्रोग्रेसिव पार्टी के सदस्यों की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन श्री मोहन भारद्वाज से मुलाक़ात
सभी विद्वान शिक्षक साथियों को नमस्कार।
आज दिनाँक 17/04/2016 को MCTA नरेला क्षेत्र की कार्यकारिणी और प्रोग्रेसिव पार्टी के सदस्यों ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए रविवार के दिन स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन श्री मोहन भारद्वाज से
मुलाक़ात कर शिक्षकों की विभिन्न कारणों से वर्षों से अटकी पड़ी MACP को पूरा
करवाने के लिए धन्यवाद किया और नरेला क्षेत्र में शिक्षकों और छात्रों की
समस्याओं को दूर करने के लिए उनसे सहयोग माँगा । जिस पर उन्होंने विश्वास
दिलाया कि वे शिक्षकों और छात्रों के हित के लिए हर सम्भव मदद करेंगे। इसके
साथ ही उन्होंने 26 मेधावी लाने पर हमारे शिक्षक साथी श्री Devender Rana का माला पहना कर उत्साहवर्धन किया।
उनसे निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर सहयोग माँगा गया:-
- जिन कर्मचारियों की सेवा को 10,20 या 30 वर्ष पूरे हो चुके हैं । उनकी MACP की फ़ाइल तुरन्त मांगी जाए और उस पर अविलम्ब कार्यवाही शुरू की जाए।
- प्रधानाचार्य सभा को दोबारा आरम्भ करवाने की माँग कि गई ताकि प्रधानाचर्य भी अपनी समस्याओं को अधिकारीयों के सामने रख सकें।
- किसी भी शिक्षक या अन्य कर्मचारी को स्कूल और छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए स्कूल को छोड़ कर वेतन बिल , वर्दी वितरण या अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए कार्यालय में न बिठाया जाये।
- वर्षों से बकाया फुटकर बिल का तुरन्त भुगतान करवाया जाए ताकि स्कूल के कार्यों में रूकावट न आए।
- जनवरी 15 केे बकाया DA , जुलाई 15 के बकाया DA, दीवाली बोनस और समय पर वेतन दिलवाने की माँग रखी गई।
- जिन 31 स्कूलों को SC, OBC और Minority बच्चों का पैसा नहीं मिला है उनको उनका पैसा दिलवाने की माँग रखी गयी।
- PTA , हॉबी फण्ड और स्कूल के अन्य दुसरे बकाया फण्डों का तुंरत भुगतान किया जाए ताकि स्कूली व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
- स्कूलों की देखभाल के लिए मिलने वाली 60000रु की राशि को समय पर प्रधानचार्य को दिया जाए ताकि स्कूल कार्य उचित समय पर पूरे हों।
- कर्मचारियों की GPF की राशि में हुई त्रुटियों को क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तुंरत दूर करवाया जाए।
- हर वर्ष हर ज़ोन के अधिक मेधावी लाने वाले शिक्षक व स्कूल सम्मानित हों।
- MCTA की ज़ोनल बॉडी को उचित स्थान देकर शिक्षकों का मान बढ़ाया जाए।
- जिन स्कूलो में शिक्षकों की आवश्यकता है तुरंत स्थानांतरण द्वारा भरी जायें।
- बिजली कूपन आदि के पेंडिंग बिल जल्दी भुगतान करवाए जाये।
- इस वर्ष विज्ञान मेले में नरेला जोन के लिए निर्धारित संख्या से कम पुरस्कार क्यों बांटे गए ?इसकी जिम्मेदारी निश्चित करने की मांग की गई।
जो माँग पत्र सौंपा गया उसकी प्रति सलंग्न है।
स्त्रोत : MCTA NARELA
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !