MCTA नरेला क्षेत्र का एक वर्ष कार्यकाल और उनके द्वारा किये गए प्रयत्न।
MCTA नरेला क्षेत्र
-----------------------------------------------------
MCTA नरेला क्षेत्र का एक वर्ष कार्यकाल और उनके द्वाराकिये गए प्रयत्न।
विद्वान शिक्षक साथियों को नमस्कार।जैसा कि आप सभी को विदित है कि आज से एक वर्ष पूर्व MCTA की नई केंद्रीय और क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन हुआ था। नई क्षेत्रीय कार्यकारिणी ने शिक्षकों के सम्मान और मांगों के लिए कार्य किया है और वो भी विपरीत हालातों के बावजूद क्योंकि केंद्रीय कार्यकारिणी ने कभी भी क्षेत्रीय कार्यकारिणी का साथ नहीं दिया अपितु शिक्षक समाज द्वारा नकार दिए जाने के बावजूद अधिकारियों की चाटुकारिता कर और आरोप प्रत्यारोप के द्वारा हमेशा उनको काम करने से रोक गया। परन्तु क्षेत्रीय कार्यकारिणी ने बिना किसी दबाव में आये शिक्षकों की समय पर MACP,समय पर वेतन ; बकाया महंगाई भत्ता ;दीवाली बोनस; स्थांतरण आदि की मांगों को समय समय पर उपायुक्त महोदय से मुलाकत कर उठाया और जरूरत पड़ने पर धरने का आयोजन कर विरोध प्रदर्शित किया और शिक्षक समाज की मांगों को उठाया।
केंद्रीय कार्यकारिणी के असहयोग पूर्ण रवैये के बावजूद वेतन के मुद्दे पर शिक्षक समाज के व्यापक हित को देखते हुए हड़ताल के समय पूर्ण सहयोग किया। क्षेत्रीय टीम शिक्षकों के हितों के साथ साथ स्कूल समय में स्कूल में रहकर बच्चों को पढ़ाने में यकीन रखती है और इसका प्रमाण विभन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम से समय समय पर मिलता रहता है।
MCTA की क्षेत्रीय कार्यकारिणी ने छात्र हितों के प्रति लापरवाही करने वाले शिक्षकों और अधिकारी की लापरवाही को भी बर्दाश्त नहीं किया और उनकी लापरवाही को सबके सामने उजागर किया और उसको दूर न करने पर उस मुद्दे को उचित मंच पर रखने से भी गुरेज नहीं किया। उसी का परिणाम है कि सोशल मीडिया पर केवल आरोप लगाकर उन्हें हर समय बदनाम करने और दबाव डालने का प्रयास किया जाता है।लेकिन क्षेत्रीय टीम इस प्रकार की तिकड़मबाजी से घबरानेे वाली नहीं है और शिक्षक समाज को ये विश्वास दिलाती है न केवल शिक्षकों की मांगों को उठाएगी अपितु न खुद छात्रों का अहित करेंगे बल्कि दूसरों को भी छात्रों का अहित नहीं करने देंगे चाहे वो कार्यालय में बैठकर क्लर्क का काम करने वाले शिक्षक हों या कोई अधिकारी हो।
यहाँ ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि जब भी अधिकारी ने दल विशेष के प्रति लगाव के चलते अपने उन चेले चपाटों को आगे लाने का प्रयास किया है जिनको शिक्षक समाज ने चुनाव के समय नकार दिया था उसका विरोध जोनल टीम ने उपायुक्त से मिलकर किया किया है वो चाहे जुलाई 15 में नव नियुक्त शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन का मामला हो या अब वेतन में काम के लिए 18- 20 लोगों को जोनल कार्यलय में स्कूल छोड़ कर बिठा लिया गया है। इसका विरोध तथाकथित ईमानदार अधिकारी की उपस्थिति में उपायुक्त के सामने कर दिया था जबकि कुछ समय पहले तक खुद स्कूलों में मेल डालकर किसी भी शिक्षक को स्कूल समय में कार्यालय आने से मना किया था।
शिक्षक हित में सदैव तत्पर MCTA नरेला क्षेत्र।
स्त्रोत : MCTA NARELA
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !