भूतपूर्व GSTA के सुनहरे ऐतिहासिक 12 वर्ष के कार्य काल मे हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ
सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि)
दिल्ली प्रदेश
-----------------------------------------------------
भाईयों/बहनों
आज आपको भूतपूर्व GSTA के सुनहरे ऐतिहासिक 12 वर्ष के कार्य काल मे हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे मे अवगत कराना परम आवश्यक हो गया है।भूतपूर्व GSTA{SFTC} ने दिल्ली के शिक्षकों के लिए ACP Scheme पूर्व मुख्य मत्री शीला दीक्षित से लागू करवाई, जिसका लाभ शिक्षको को 6th पे कमिशन मे MACP के रुप मे मिल रहा है। 6th pay Commission मे राजकिशोर शर्मा जी की ppowerful pleading के कारण ही शिक्षकों को अन्य विभागों के कर्मचारियों से बेहतर वेतन मिला।DGEHS सुविधा 2007 मे शुरु कराई, जो शिक्षकों को छोड़ कर दिल्ली के दूसरे विभागों के कर्मचारियों को १९९८ से मिल रही थी।विभाग मे 2-2 वाइस प्रिसिपल की पोष्ट क्रिएट करवाई औऱ शिक्षकों के बम्पर प्रोमोशन करवाए इत्यादि-इत्यादि। किसी भी शिक्षक सगठन ने 12 साल मे चुनाव के लिए कोई आवाज उठा ई। नही। हमारे सभी शिक्षक भाई,बहनों को किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं था औऱ आज की तारीख मे दिल्ली का शिक्षक वर्तमान GSTA के साये मे भयभीत है औऱ तनाव मे है।वर्तमान GSTA विधालयो का आधा घंटे बढे समय को समाप्त नही करा पायी है, दो साल पूरे होने को है। वहीं भूतपूर्व GSTA ने 25 जनवरी,2014 को बढा हुआ समय 2 दिन के भीतर वर्तमान दिल्ली सरकार से वापस करा दिया था।
भाईयों/बहनों, भूतपूर्व GSTA ने शिक्षक हितों की खातिर 18460 का केस पूरी शिददत के साथ 4 साल(2011-2014) तक CAT मे लडा। वहाँ हमें असफलता मिली ले कि न आपकी भूतपूर्व GSTA ने तुरंत इस केस को HIGH COURT मे दाखिल कि या। इसी बीच मे GSTA के चुनाव हो गये औऱ आपने अपनी आशा ओ को पूरा करने के लिए वर्तमान GSTA को आशीर्वाद दे दिया। आपकी भूतपूर्व GSTA ने साफ सुथरी नीयत के साथ 18460 के केस की फाईल वर्तमान GSTA के हाथो मे सौंप दी ताकि कोर्ट की कार्रवाई सुचारु रुप से चलती रहे ले किन आप के द्धारा चुनी हुई वर्तमान GSTA ने केस को pursue ही नही किया औऱ केस dead हो गया। भाईयों/बहनों, भूतपूर्व GSTA{SFTC} आज भी शिक्षक हितों के लिए 17140 का केस CAT मे लड रही है।आशा ही नहीं पूरा विशवास है,परिणाम अनुकूल ही आयेगा।
दिल्ली के सम्मानित शिक्षकों/शिक्षिकाओ
सादर अभिवादन ।
भाईयों/बहनों, SFTC , आज आपके समक्ष वह प्रमाण प्रस्तुत करने जा रही है जिसका नुकसान शिक्षक समाज की आने वाली पीढियो को झेलना पडेगा। हमारी वर्तमान GSTA ने 7th CPC मे शिक्षक हितों की नुमाइँदगी नहीं की है ,यह 7th CPC द्वारा जारी CHAPTER -18 मे वर्तमान GSTA का नाम न छपना प्रमाणित करता है। हमारी चुनी हुई वर्तमान GSTA को 7th CPC मे प्रतिनिधित्व न करने का कारण दिल्ली के शिक्षक समाज को बताना चाहिए।शिक्षक समाज आशाओं भरी निगाहों से आपके उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा है।
जय शिक्षक। जय दिल्ली।। जय भारत।।
स्त्रोत : SFTC
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !