DELHI ALL SCHOOL TEACHER ASSOCIATION NCT OF DELHI (registered) "D.A.S.T.A.N"
दास्तान के कभी हार न मानने वाले अध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव और यशवीर नागर (संस्थापक दास्तान)की अध्यक्षता में दास्तान कार्यकारिणी की मीटिंग द्वारका में 25 मार्च को सम्पन्न हुई।अथक ऊर्जा उत्साह के प्रतीक यादव जी ने 5 महीने की खामोशी का सबब भी स्पष्ट किया।जिससे दास्तान के सदस्यों में अपने अगुवा के प्रति लेश मात्र भी शिकायत दूर हो गयी और सदस्यों में अपार ऊर्जा का संचार हुआ। बैठक में अध्यापको के सम्मान,वेतनमान, 62 वर्ष तक के सेवाविस्तार/पुनर्नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाने, योग्य कार्यरत शिक्षको की प्रोन्नति के अवसर बढ़वाने ,उपप्रधानाचार्य की 50% पदों पर सीधी भर्ती विभागीय शिक्षको में से ही PRT ,TGT,PGT को शैक्षिक योग्यता सहित क्रमशः 15,10,05 वर्ष के अनुभव के साथ प्रसाशकीय कौशल परीक्षा से कराने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समबन्ध में DASTAN सरकार और अधिकारियों के साथ बातचीत कर समाधान निकालने के प्रयास जारी रक्खे। मूल भूत रूप से जुडी रही DASTAN ने उस चुनौती को तोड़ने का संकल्प जताया जिसे टांग खिचाई से जुड़े रहे स्वनामधन्य कथित शिक्षक संगठन लंबी प्रतीक्षा के बाद भी नही कर सके सभी सक्रिय अध्यापक आशावान हुए कि DASTAN के संकल्प और तार्किक ज़िद की जीत अवश्य होगी।और जिस तकलीफ को कोई दूर नहीं कर सका उसे वीरेंद्र भाई की अगुवाई में DASTAN अवश्य दूर करेगी । अध्यापक साथियों को उनके भावी आह्वान को लेकर जोश और उत्साह के साथ सक्रिय होना होगा ।ताकि बड़ी मीटिंग में जो माननीय उपमुख्य मंत्री जी के साथ होगी उनकी सर्वप्रमुख मांग को पूरा किया जा सके।इस बैठक में यशवीर नागर संस्थापक,अध्यक्ष विरेन्द्र यादव,जे.के.सिंह,संतोष गौतम,सूर्य मोहन ठाकुर,रंजन त्यागी जी,चंदन सिंह खोला(संगठन सचिव),विनोद यादव(ज़िलाध्यक्ष S.W.-B),के.पी.पँवार,राजेश यादव,रामबीर,मनोज कुमार,डॉ.संदीप कुमार,अरविंद कुमार,नरेश यादव,गजेसिंह सैन,अमित यादव,संजीव यादव,अखिलेश वर्मा ओम प्रकाश आदि साथियों ने अपने विचार रखे।इन बातों पर विशेष ज़ोर दिया गया कि शिक्षक साथियों को क्रियाशील होते हुए संगठन को मज़बूत किया जाए तथा उपमुख्यमंत्री /शिक्षामंत्री के माध्यम से सभी माँगो को पूर्ण करवाने का प्रयास किए जाएँ।
स्त्रोत : D.A.S.T.A.N
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 5000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !