सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज
रजि.,दिल्ली प्रदेश।
सादर नमस्कार।
आज हमारी वर्तमान GSTA की निष्क्रियता, असफलता औऱ निषप्रभावी तार्किक ता के कारण ही दिल्ली के सरकारी विधालयो का 12 मार्च,2016 को द्वितीय शनिवार को खुलने के आदेश पारित हुए है। आपकी भूतपूर्व GSTA (SFTC) ने सन 1993 मे दिल्ली की भाजपा सरकार से द्वितीय शनिवार को अवकाश के आदेश पारित कराये थे।
... यदि हमारी वर्तमान GSTA ने तार्किक कुशलता का परिचय नहीं दिया तो तय मानिये अगले शैक्षिक सत्र मे कम से कम दो द्वितीय शनिवार औऱ विधालय खोलने की शिक्षा निदेशालय तैयारी कर रहा है।
भाईयों/बहनों, आपकी भूतपूर्व GSTA (SFTC), शिक्षकों का किसी भी प्रकार का अहित न हो ,इसके लिए शिक्षा निदेशक, दिल्ली सरकार से वार्ता कर रही है। औऱ अपनी तार्किक क्षमता से शिक्षा निदेशक, दिल्ली सरकार को convince करने का प्रयास कर रही है।
SFTC शिक्षक हित के लिए जो भी संभव होगा, उसके लिए भरसक प्रयास करती रहेगी।
जय शिक्षक . . . . . . जय दिल्ली।।
Source :SFTC
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 5000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !